Christmas festival क्यों मनाया जाता है?
Merry Christmas yani Bada din Bhagwan ईसा मसीह उर्फ यीशु के जन्मदिन के उपलक्ष में मनाया जाता है यह त्यौहार क्रिश्चियन रिलिजियस का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण त्यौहार है क्रिश्चियन यीशु मसीह को अपना पिता मानते हैं ईसा मसीह का जन्म 336 ईसा पूर्व हुआ था Christmas का त्योहार सबसे ज्यादा रोम राज्य में मनाया जाता है Christmas का festival हर साल 25 December को बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ पूरे विश्व भर में मनाया जाता है क्योंकि क्रिश्चियंस लोग पूरे विश्व में बचे हुए हैं केवल क्रिश्चियंस ही नहीं कुछ अन्य धर्म भी हैं जिनके लोग Christmas डे को बड़े धूमधाम से मनाते हैं हिंदू धर्म में 25 December को बड़ा दिन भी कहा जाता है और हिंदू धर्म में इस दिन का अलग महत्व है Christmas के दिन क्रिश्चन लोग एक दूसरे को सुंदर सुंदर गिफ्ट देते हैं बच्चे इस दिन सुंदर सुंदर कपड़े डालते हैं।
Christmas tree quotes:-
“Every bit of the universe, even the tiniest
a little snow crystal, it matters somehow.
I have a place in the template, and so do you.
I think of you this holiday season!
I wish you a Merry Xmas”
इतिहास Merry Christmas का –
Xmas का इतिहास मुख्यतः बाइबिल से जुड़ा हुआ है बाइबल में लिखा है Jesus Christ ki Mata ka naam Mariam tha aur Shaadi se purv hi garbhvati ho gai thi एक बार मरियम के पास स्वर्ग से दूत आए और उन्होंने मरियम को बताया कि उन्हें एक संतान होगी जिसका नाम Jesus रखा जाएगा और वह एक बहुत ही नेक दिल इंसान होगा और राजा बनेगा और उसका राज्य पूरी धरती पर पहला होगा और वह सारी धरती को सारे इंसानों को शांति का पाठ पढ़ आएगा और वह इस संसार से इंसानों के कष्टों को दूर करके उन्हें सच्ची शिक्षा देगा
Continue…
और सच्ची इंसानियत क्या होती है यह बताएगा मरियम ने उन स्वर्ग दूतों से कहा कि मैं तो अभी अविवाहित हूं और यह कैसे संभव है तब स्वर्ग दूतों ने मरियम से कहा कि यह सब एक चमत्कार से होगा बाद में मरियम की शादी युसूफ से हो गई शादी के बाद वे दोनों यहूदी के बेथलेहम नामक जगह पर रहने लगे इसी जगह पर एक रात अस्तबल में भगवान Jesus Christ का जन्म हुआ था आसमान में एक बहुत चमकीले तारे को देखकर लोगों को लगा के रूम के शासन से बचने बचाने के लिए शासन से बचाने के लिए एक मसीहा ने धरती पर जन्म लिया है तभी से यह दिन Christmas के तौर पर मनाया जाता है –
Merry Christmas quotes
“Let your own home be crammed
Christmas songs, muffins, and sweets
All the love this vacation season brings.
I want you a Merry Christmas…!!! “
Jesus क्या सिखाते हैं –
Jesus Christ ने दुनिया को बहुत सी शिक्षाएं दी हैं उस शिक्षा में भाईचारा एकता और प्रेम का पाठ था वह कहते थे कि सभी लोगों को एक साथ मिलजुल कर एकता के साथ रहना चाहिए तभी हम ईश्वर के पास रह सकते हैं भगवान यीशु मसीह बहुत ही सुलझे हुए इंसान थे वह माफी देने में विश्वास रखते थे यहां तक कि उन्होंने अपने हत्यारों को भी माफ कर दिया था उन्होंने दुनिया में लोगों को एक दूसरे से भाईचारा रखने की शिक्षा दी थी वैसे तो 25 December को Christmas मनाने के कई कारण भी हैं लेकिन सबसे महत्वपूर्ण कारण Jesus Christ के जन्म का ही माना जाता है जानकारों की मानें तो 25 December यीशु मसीह का असली जन्मदिन नहीं है कुछ ईसाइयों का मानना है कि सूरज जिस दिन अपनी लंबी यात्रा को फोन करता है और वह उस से प्रार्थना करते हैं कि वह अपनी गर्मी से दोबारा उन्हें सुकून पहुंचाएं इसी वजह से Christmas का त्यौहार मनाते हैं Christmas का त्योहार ईसा मसीह के बलिदान और उनके पूर्ण पुनरुत्थान की वजह से 25 December को ही मनाया जाता है पूरे विश्व भर में 100 से ज्यादा देशों में Christmas का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है इस दिन Christmas की छुट्टी होती है
Santa Claus-
Christmas के दिन सभी बच्चों को सैंटा क्लॉस का इंतजार रहता है सेंटा क्लोज को संत निकोलस के नाम से भी जाना जाता है इनका जन्म Jesus Christ से 280 वर्ष के बाद मायरा में हुआ था और संत निकोलस अपने पूरे जीवन काल में Jesus Christ की शिक्षाओं का ही पालन करते रहे और उनका प्रचार करते रहे वह Christmas के दिन वेश बदलकर घर से निकलते थे और जरूरतमंदों यानी कि गरीबों को गरीबों की सहायता करते थे बच्चों में गिफ्ट पाते थे इसी वजह से बच्चे Christmas की रात को सैंटा क्लोज का इंतजार करते हैं –
“No needs left unfulfilled
No goals incomplete
Merry Christmas to you
Every dream of your coronary heart is full”
Christmas पर Christmas tree घर में लगाने के विभिन्न देशों में अलग-अलग कारण है कुछ देशों में Christmas tree को भूत भगाने में भूत प्रेत भगाने में सहायक मानते हैं इसलिए xmas पर Christmas tree का सहारा लिया जाता है कुछ जगह पर क्योंकि यह एक सदाबहार वन है इस वजह से उस जगह पर Christmas tree का उपयोग किया जाता है सामान्य रूप से यूरोपियन देशों में Christmas tree का उपयोग किया जाता है और Christmas tree को सजाने की परंपरा मुख्य तहत जर्मनी से शुरू हुई मानी जाती है और समय बीतने के साथ-साथ यह पूरे यूरोप इंग्लैंड अमेरिका और विभिन्न देशों में फैल गई तभी से Christmas के दिन घर पर एक आर्टिफिशल या कृत्रिम Christmas tree लाया जाता है और उसकोसजाने की परंपरा है विभिन्न वर्गों के लोग अपने अपने सामर्थ्य के हिसाब से Christmas tree को सजाते हैं कुछ लोग Christmas tree का संबंध Jesus Christ से भी मानते हैं कुछ लोग कहते हैं कि जब Jesus किसका जन्म हुआ था तो उनके माता-पिता को बहुत से लोगों ने इसी Christmas tree यानी कि फर्क के पेड़ की टहनियां गिफ्ट के रूप में दी थी इस कुछ लोग इसी वजह से भी Christmas tree को Christmas के दिन सजाते हैं
Merry Xmas wishes
“Isn’t it humorous that one thing is Christmas?
So lonely in you – I don’t know what precisely
But it’s that which you don’t thoughts, so usually
not having at one other time.
I want you a Merry Christmas”
“It is time to be collectively.
This is a time of hope and new beginnings.
With this card, I want you’re keen on and peace throughout Christmas.
I want you a Merry Christmas”
“The finest and most stunning issues
You can not see and even contact the world.
They have to be felt by the guts. I want you happiness.
I want you a Merry Christmas”
“Love got here down for Christmas;
I like all that’s stunning, I like the divine;
Love was born for Christmas
Stars and angels gave the signal.
Merry Christmas upfront
I want you a Merry Christmas ”
“Yuletide is the peace of the world,
Goodwill and abundance of mercy,
Let the enjoyment of the beginning of Christ be kindled
Your coronary heart with pleasure and laughter.
Merry Christmas”
Xmas की तैयारियां-
Christmas के आने से कुछ दिन पूर्व ही Christmas की तैयारियाँ शुरू हो जाती हैं लोग अपने दोस्तों संग सगे संबंधियों को बुलाते हैं मिठाइयां बांटते हैं नए नए कपड़े खरीदते हैं और Christmas के दिन चर्च भी जाते हैं और विशेष प्रार्थनाएं करते हैं Christmas की रात को लोग Christmas tree को सजाते हैं और लाइटर भी लगाते हैं कुछ शहरों में इस दिन विभिन्न प्रकार की झांकियां भी निकाली जाती हैं कुछ लोग Jesus Christ की शिक्षाएं लोगों को बताते हैं Jesus Christ के जन्म से जुड़ी हुई बातों की बातों को झांकियों के रूप में प्रदर्शित किया जाता है दुनिया भर के गिरिजा घरों को बहुत ही सुंदरता से सजाया जाता है आज के समय में Christmas केवल एक धार्मिक त्यौहार में होकर सामाजिक त्योहार के रूप में भी जाना जाने लगा है यहां तक कि क्रिश्चियन लोग भी इसे एक धर्मनिरपेक्ष उत्सव के रूप में मनाते हैं हर त्यौहार की तरह इस त्यौहार पर भी व्यापारिक कार्य बड़े जोर शोर से किया जाता है मिठाइयां बनाई जाती है चॉकलेट बनाए जाते हैं केक बनाए जाते हैं लोग एक दूसरे को ग्रीटिंग कार्ड्स बांटते हैं अपने रिश्तेदारों के घर जाकर Christmas एक साथ मनाया जाता है जो लोग अपने घरों से दूर कार्य करते हैं वह भी Christmas के दिन अपने घर आकर अपने परिवार के साथ इसे बहुत ही खुशी के साथ मनाते हैं परिवार वालों को भी अपने सदस्यों को का इंतजार रहता है जो उनसे दूर रहते हैं इस पोस्ट के माध्यम से अंत में मैं भी आपको यही बताना चाहूंगा कि Christmas का त्योहार बहुत ही सुंदर और प्यारा त्यौहार है और इसे सभी को एक साथ मिलजुलकर मनाना चाहिए और एक दूसरे के साथ भाईचारा बढ़ाना चाहिए ताकि इस दुनिया में शांति बनी रहे धन्यवाद। –
|
Merry Christmas |
Xmas quotes for everyone –
“Let Santa Claus bring you many gifts!
May your home be filled with peace and bliss!
May Jesus bless you with His bountiful blessing!
Wish you a Merry Christmas”
“Christmas Eve was the night of the song
it wrapped around you like a shawl.
But it warmed more than your body.
It warmed your heart … also filled it
With a melody that will last forever.
I wish you a Merry Christmas”
“Our hearts are growing slowly since childhood
Memories and love of loved ones
And we are better all year
In the spirit, become a child again at Christmas”
“It’s a new season, a new look
And a new challenge Enjoy it
and know that there are many amazing things to come!
Wishing you Merry Christmas”