Quotes Shine

हैप्पी बर्थडे रोमांटिक शायरी इन हिंदी | Happy birthday romantic shayari in Hindi

In this post, you get a very beautiful Happy birthday romantic Shayari in Hindi for your lover or wife.

प्यार जिंदगी का एक बहुत ही हसीन तोहफा है खुशनसीब है वो जो किसी से प्यार करता है और अगर आप सच्ची में किसी से प्यार करते हो तो उनका जन्मदिन भी आपके लिए बहुत ही खास होगा और आप लाजमी उनके जन्मदिन को बहुत ही खास बनाना चाहेंगे तो खास आपके लिए और आपके चाहने वालों के लिए इस पोस्ट में मैंने बहुत ही रोमांटिक शायरी इकट्ठे की है जिसकी सहायता से आप चाहने वालों का जन्मदिन बहुत ही खुशहाल बना सकते हैं और मैं उम्मीद करता हूं कि आपका यह प्रयास होने भी बहुत पसंद आएगा |

हैप्पी बर्थडे रोमांटिक शायरी इन हिंदी

मेरी हर खुशी हर बात तेरी है
सांसो में छुपी यह सांस तेरी है
दो पल भी नहीं रह सकते तेरे बिना
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी है


आज आपके जन्मदिन की बहार आई है,
आपके लिए खुशियां बेशुमार लाई है,
कभी न ओझल हो चेहरे से आपके मुस्कराहट,
बस यही दुआ हमारी दिल से आई है

Aaj aapke janamdin ki bahaar aayi hai,
Aapke liye khushiyan beshumaar laayi hai,
Kabhi naa aujhal ho chehre se aapke muskuraahat,
Bus yahi dua hamari dil se aayi hai…
Happy Birthday


फूलों सा महके सदा जीवन तेरा,
खुशियां चूमें हर कदम तेरा,
इस जन्मदिन पर चमको तुम सितारों की तरह,
जन्मदिन की शुभकामना के साथ स्वीकार करो स्नेह मेरा।

Phoolon sa mehke hamesha jeevan tera,
Khushiyan choomein har kadam tera,
Is janamdin par chamko tum sitaaron ki tarah,
Janamdin ki shubhkaamna ke saath sweekar karo sneh mera…


तोहफ़ा दिल का दें हम या दें ये चाँद और सितारें,
जन्मदिन पर तुम्हें क्या दें हम यह पूछते है सारे,
अगर कर दूँ यह जान भी तुम पर क़ुर्बान तो कम है,
खुदा करे दामन हर एक ख़ुशी से भर जाए तुम्हारे।

Tohfaa dil ka dein hum ya dein ye chaand aur sitaare,
Janamdin par tumhe kya dein hum yeh poochhte hain saare,
Agar kar doon yeh jaan bhi tum par qurbaan to kam hai,
Khuda kare daaman har ek khushi se bhar jaaye tumhaare…
Happy Birthday My Dear


*दूरियां बहुत* हैं मगर इतना समझ लो,
पास रह कर ही कोई ख़ास नहीं होता,
तुम इस कदर पास हो मेरे दिल के..
मुझे दूरियों का एहसास नहीं होता
Wish You a very Happy Birthday


*आज सोचा की* तुम्हें मेसेज क्या भेजूं,
तुम मुसकुराओ ऐसा पैगाम क्या भेजूं,
कोई फूल तो मुझे ऐसा मालूम नहीं,
क्योंकि जो खुद गुलशन हो उसे गुलाब क्या भेजूं..!!
Happy Birthday My Love


Happy Birthday Shayari romantic in Hindi

*जब खामोश आँखों* से बात होती है
ऐसे ही मुहब्बत की शुरुआत होती है
तुम्हारे ही ख्यालों में खोए रहते हैं
पता नहीं कब दिन और कब रात होती है
Very Happy Birthday


*चुपके से आकर* इस दिल में उतर जाते हो,
सांसों में मेरी खुशबु बन के बिखर जाते हो,
कुछ यूँ चला है तेरे ‘इश्क’ का जादू,
सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो..!!
Happy Birthday My Love


*खुशबू की तरह* आसपास बिखर जायेंगे,
सुकून बनकर दिल में उतर जायेंगे,
महसूस करने की कोशिश कीजिये,
दूर होकर भी आपके पास नजर आएंगे
Happy Birthday My Love, I Love you


हर लम्हा आपके* होठों पे मुस्कान रहे,
हर गम से आप अंजान रहें,
जिसके साथ महक उठे आपकी ज़िंदगी,
हमेशा आपके पास वो इंसान रहे!!
Happy Birthday My Dear Love


आपके जन्मदिन पर हम देते हैं यह दुआ,
खुशियां आपके दामन से कभी ना हो जुदा,
खुदा की रहमतों में कभी कमी ना आए,
आपके होठों की मुस्कुराहट ना जाए!
Happy Birthday


happy birthday shayari romantic in hindi
happy birthday shayari romantic in hindi

आप खुद नहीं जानती* आप कितनी प्यारी हो,
जान हो हमारी पर जान से प्यारी हो,
दूरियों के होने से कोई फर्क नही पड़ता
आप कल भी हमारी थी और आज भी हमारी हो..
!!Happy Birthday Janu!!


फूल खिलते रहें जिंदगी की राह में,
खुशी के आंसू झलकते रहें आपकी निगाह से,
कदम कदम पर मिले खुशी की बहार आपको,
दिल देता है यही दुआ बार बार आपको।
।। जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं ।।


मैं लिख दूआपकी उम्र चाँद सितारोंसे..,
मैं मनाऊ जन्मदिन आपका #फूल और हारो से..,
ऐसी #खुशिया दुनिया से लेकर आऊ मैं..,
की सारी महफ़िल सज जाए जबरदस्त नजारो से..!!
!!आपको दिल से जन्मदिन मुबारक हो!!


ऐ खुदा, मेरे यार का दामन खुशियों से सजा दे,
उसके जन्मदिन पर उसकी कोई रज़ा दे,
दर पर आऊंगा तेरे मैं हर साल,
की उसको गिले की कोई वजह न दे.


जन्मदिन तुम्हे मुबारक हो..
हर दिन युही खुस रहो…
खुशियाँ और तरक्की तुम्हारे साथ हो…
हर साल जन्मदिन मानते रहो…


आ है की कामयाबी के हर सिखर पे आप का नाम होगा,
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा,
हिम्मत से मुश्किलों का समाना करना
हमारी दुआ है की वक़्त भी एक दिन आपका गुलाम होगा…!!
शुभ जन्मदिन की मुबारक बाद


Bepanaha mohabbat tum se milkar hui,
Dil ko khushi tum se milkar hui,
Paya sab kuch duniya mein maine,
Par jeene ki khwaish tumse milkar hui
Happy Birthday my Love

बेपन्हा मोहब्बत तुम से मिलकर हुई,
दिल को ख़ुशी तुमसे मिलकर हुई,
पाया सब कुछ दुनिया में मैंने,
पर जीने की ख्वाहिश तुमसे मिलकर हुई
Happy Birthday my Love


दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम,
मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम,
समंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,
सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा..
Happy Birthday Dear.

Dil Se Meri Dua Hai Ke Khush Raho Tum,
Mile Na Koi Ghum Jahan Bhi Raho Tum,
Samandar Ki Tarah Dil Hai Gehra Tumhara,
Sadaa Khushio Se Bhara Rahe Daaman Tumhara..
Happy Birthday Dear.


Tohfa-e-dil de doon ya de doon chand taare,
Janam din pe tuje kya du ye puche mujhse saare,
Zindagi tere naam kar doon toh bhi kam hain,
Daman me bhar du har pal khushiya me tumhare.
Wish u a very Happy Birthday

तोहफा-ए-दिल दे दूँ या दे दूँ चाँद तारे,
जन्मदिन पे तुझे क्या दूँ, यह पूछते हैं मुझसे सारे,
ज़िन्दगी तेरे नाम कर दूँ भी तो कम है,
दामन में भर दूँ हर पल ख़ुशीयां मैं तुम्हारे।
हैप्पी बर्थडे!

इस पोस्ट में मैंने कुछ बेहतरीन  Happy birthday romantic Shayari in Hindi इकट्ठे की है जो आज प्यार करने वालों के लिए अगर आप किसी से प्यार करते हैं चाहे वह आपकी पत्नी हो या प्रेमिका यह शायरी आपके बहुत ही काम आने वाले अगर मेरा यह प्रयास आपको अच्छा लगे तो कृपया इस पोस्ट को शेयर कीजिएगा और हमारी वेबसाइट को निरंतर  विजिट कीजिएगा आपको यहां हमेशा ही कुछ खास मिलेगा धन्यवाद|

Exit mobile version