35+ Success quotes in hindi for Motivation

Quotes एक बहुत ही प्यारा जरिया है किसी को Motivate करने का आजकल के टाइम में हर कोई किसी न किसी वजह से demotivate होता रहता है और आप उनको मोटिवेट करने की कोशिश भी करते हैं तो आज मैं आपके साथ कुछ ऐसे success quotes शेयर करना चाहता हूं जिनके सहारे आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को या चाहने वालों को डिमोटिवेट होने से बचा सकते हैं और उनमें एक नया जोश पैदा कर सकते हैं ताकि वह जीवन की कठिन परिस्थितियों में हार ना माने उम्मीद करता हूं कि आपको मेरे द्वारा प्रोवाइड की गई यह सफलता की बिटिया को आपको पसंद आए अगर आपको यह पसंद आए तो कृपया इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजिएगा

Success Quotes in Hindi

तालमेल रखा कीजिये ज़िंदगी से ,
जब वो दे ख़ुशी ख़ुशी ले ले
और जब लेने लगे खुश होकर दे दे।

दरवाज़ा बस इतना खुला छोडो ,
कि घर की बाते बाहर ना जा पाए।

उचाईयो तक पहुंचना थोड़ा मुश्किल है ,
मगर उचाईयो का गुरूर ना करना बहुत मुश्किल है।

अगर जीवन में सफलता प्राप्त करनी है तो मेहनत पर विश्वास करें! किस्मत की आजमाईश तो जुए में होती हैं..

जीवन में शांति चाहते हैं तो दुसरों की शिकायतें करने से बेहतर है खुद को बदल लें।
क्योंकि पुरी दुनिया में कारपेट बिछाने से खुद के पैरों में चप्पल पहन लेना अधिक सरल है।

अपने लक्ष्य के लिए जोशीले और जुनूनी बनिए..विश्वास रखिए, परिश्रम का फल सफलता हि है…!

समझनी है जिंदगी तो पिछे देखो, जीनी है जिंदगी तो आगे देखो…

——————————————————-

Motivational Quotes in Hindi for Success

घायल तो यहां हर परिंदा है. मगर जो फिर से उड़ सका वहीं जिंदा है..
तरक्कियों की दौड़ में उसी का जोर चल गया, बना के रास्ता जो भीड़ से निकल गया।
ज़िंदगी का सफ़र मानो तो मौज है वरना समस्या तो रोज है।
हर छोटा बदलाव बड़ी कामयाबी का हिस्सा होता है

 

लूट लेते हैं अपने ही,
वरना गैरों को कहा पता,
इस दिल की दीवार कहाँ से कमज़ोर हैं.

अजीब दस्तूर है ज़माने का,
अच्छी यादें पेनड्राइव में
और बुरी यादें दिल में रखते है.!

जित और हार आपकी सोच पर निर्भर करती हैं,
मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जित होगी.

 

मैं शुक्रगुजार हूं उन तमाम लोगों का जिन्होंने बुरे वक्त में मेरा साथ छोड़ दिया
क्योंकि उन्हें भरोसा था कि मैं मुसिबतों से अकेले हि निपट सकता हूं।

 

मुसाफ़िर कल भी था मुसाफ़िर आज भी हूँ,
कल अपनों की तलाश में था आज अपनी तलाश मैं हूँ!

 

जिसने भी खुद को खर्च किया है दुनिया ने उसी को Google पर search किया है

——————————————————-

Success thought in Hindi

राह संघर्ष की जो चलता है; वो ही संसार को बदलता है,
जिसने रातों से जंग जीती, सूर्य बनकर वहीं निकलता है।

मिली है अगर ज़िंदगी तो मिसाल बनकर दिखाईये,
वरना इतिहास के पन्ने आजकल रिश्वत देकर भी छपते है..

जीत निश्चित हो तो कायर भी लड़ सकते है।
बहादुर वो कहलाते है जो हार निश्चित हो, फिर भी मैदान नहीं छोड़ते।

मंजिल इंसान के हौसले आज़माती है, सपनों के पर्दे आँखों से हटाती है,
किसी भी बात से हिम्मत ना हारना; ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती है।

ज़िन्दगी की कठनाइयों से भाग जाना आसान होता है,
जिंदगी में हर पहलू इम्तेहान होता है,
डरने वालो को नही मिलता कुछ ज़िन्दगी में,
लड़ने वालों के कदमो में जहांन होता है.

यही जज्बा रहा तो मुश्किलों का हल भी निकलेगा,
जमीं बंजर हुई तो क्या वहीं से जल भी निकलेगा,
ना हो मायूस ना घबरा अंधेरों से मेरे साथी,
इन्हीं रातों के दामन से सुनहरा कल भी निकलेगा

 

अपनी सफलता से ज्यादा,
हम अपनी हार से सीखते हैं।

 

आप किसी काम को
1 दिन के लिए टाल दीजिए,
तो 10 दिन यूं ही निकल जाएंगे।

 

एक ऐसा कुत्ता,
जिसके पास हड्डी होती है,
वह किसी दोस्त को नहीं पहचानता।

——————————————————-

Motivational thought of the day in Hindi

जिंदगी में आप कितनी बार हारे
ये कोई मायने नहीं रखता,
क्यूंकि आप जीतने के लिए पैदा हुए हैं!

बारिश की बूँदें भले ही छोटी हों.
लेकिन उनका लगातार बरसना
बड़ी नदियों का बहाव बन जाता है.
वैसे ही हमारे छोटे छोटे प्रयास भी
जिंदगी में बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं.

जीवन में गिरना भी अच्छा है,
औकात का पता चलता है,
बढ़ते हैं जब हाथ उठाने को,
तो अपनों का पता चलता है.

जब तक आप अपनी समस्याओं एंव
कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है,
तब तक आप अपनी समस्याओं एंव
कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते.

आगे का रास्ता उन लोगों से पूछना चाहिए,
जो गंतव्य से लौटकर आ रहे हैं।

कोई भी व्यक्ति उसी वक्त सफलता की राह पर चल पड़ता है
जब यह दृढ़ निश्चय कर लेता है कि
वह सफल होगा ही।

जो व्यक्ति यह कहता है कि जिंदगी में उसे
कोई अवसर नहीं मिला।
असल में उसने कभी किसी अवसर को पाने के लिए
प्रयास ही नहीं किया।

परिंदों को मंज़िल मिलेगी यक़ीनन,
ये फैले हुए उनके पंख बोलते हैं,
वो लोग रहते हैं खामोश अक्सर,
जमाने में जिनके हुनर बोलते हैं।

शब्द और व्यक्ति एक ही होते है,
बस अर्थ बदल जाते है,
जो हमसे प्यार करते है उनके लिए हमेशा सही
और जो लोग दिखावा करते है,
उनके लिए हमेशा गलत।

खोकर पाने का मज़ा ही कुछ और है,
रोकर मुस्कराने का मज़ा ही कुछ और है,
हार तो जिंदगी का हिस्सा है मेरे दोस्त,
हारने के बाद जीतने का मज़ा ही कुछ और है।

अभी तो असली उड़ान बाकी है,
परिंदे का इम्तिहान बाकी है,
अभी अभी तो लांघा है समुंदर,
अभी तो पूरा असमान बाकी है।

क्यों हारता है गैर साथ नहीं है,
क्या खुद का साया भी तेरे पास नहीं,
ये हाथ जो तेरे साथी है,
तो एक अकेला काफी है।

——————————————————-

Leave a Comment