Top 100+ Life Quotes in Hindi | Quotes on life in hindi | Hindi Quotes on life

जिंदगी में मुश्किलें आती ही रहती हैं और इस पोस्ट में हमने Life quotes in hindi, Quotes on Life in hindi, Hindi Quotes on life, Life quotes in hindi, Best hindi quotes for motivate लेकर आए हैं जिंदगी में चाहे कैसी भी मुश्किल आए लेकिन हमने जो hindi quotes इस पोस्ट के माध्यम से आपको दी हैं वह आपको पूरी जिंदगी motivate करती रहेंगी यह Life quotes हर प्रकार की सिचुएशन में हर किसी के काम आएंगी ताकि आप जिंदगी के उतार-चढ़ाव का हिम्मत से मुकाबला कर सकें

life quotes in hindi
“कहते हैं बुरा वक़्त सबका आता है
पर कोई निखर जाता है तो को बिखर जाता है !!”

“ज़िन्दगी में इतनी शिद्दत के साथ अपने किरदार को निभाओ !
कि पर्दा गिरने के बाद भी तालियां बजती रहें !!”

 “ज़िन्दगी में मित्र और चित्र अगर दिल से बनाओगे !
तो उनके रंग ज़रूर निखर कर आएंगे !!”

“हमें अपनी ज़िन्दगी में अक्सर वही चीज़े पसंद आती हैं !
जिनका मिलना बहुत मुश्किल होता है !!”

“दर्द तब होती है, जब खुद को ठोकर लगती वरना दूसरों के तो सिर्फ लहू ही नजर आते दर्द नहीं I”

“कभी कभी हम अनजाने में वक्त पर पावं रख देते है इसीलिए ज़िंदगी मुहं के बल गिर जाती है I”

“जब कोई आपकी क़दर न करें !
तब आपका उसकी ज़िन्दगी से दूर चले जाना बेहतर है !!”

“कभी कभी हम अनजाने में वक्त पर पावं रख देते है इसीलिए ज़िंदगी मुहं के बल गिर जाती है I”

Hindi Life Quotes

सभी प्राणियों में एक विशिष्ट प्रकार की प्रतिभा होती है
जिसे अगर वह समय रहते समझ ले तो श्रेष्ठ बन जाता है

“अपना राज किसी के सामने
तब तक प्रकट ना करो
जब तक तुम्हारा लक्ष्य 
पूर्ण ना हो जाए।”

जिंदगी में मुश्किलें तो आती है आती है और उन मुश्किलों का सामना करने के लिए  यह Life quotes in hindi आपके बहुत काम आएंगी

quotes on life in hindi life quotes in hindi

” जहां एक निराशावादी व्यक्ति ,किसी भी कार्य में उसका दुष्परिणाम ढूंढ लेता है।
वहीं लगनशील और आशावादी व्यक्ति
हर एक कठिन कार्य में भी एक अवसर ढूंढ लेता है।”

” किसी भी मूर्ख व्यक्ति के सामने ,
अपनी समझदारी का परिचय देना भी मूर्खता कहलाता है,
कभी – कभी उस मूर्ख व्यक्ति की भी
प्रशंसा कर देना समझदारी का कार्य कहलाता है। “

” अपना राज किसी के सामने
तब तक प्रकट ना करो
जब तक तुम्हारा लक्ष्य 
पूर्ण ना हो जाए। “

” अहंकार में डूबे इंसान को ,
ना तो खुद की गलतियां
दिखाई देती है और
ना दूसरों की अच्छी बात। “

” ठोकर लगने का मतलब यह नहीं ,
कि आप चलना छोड़ दें।
बल्कि ठोकर लगने का मतलब
यह होता है कि आप संभल जाएं। “

” किसी पर भी अटूट भरोसा नहीं करना चाहिए ,
क्योंकि नमक और चीनी का रंग सदैव एक जैसा होता है। “

” बुद्धिमान और मूर्ख में एक छोटा सा अंतर है ,
बुद्धिमान कार्य पूर्ण होने से पहले
नहीं बोलते वह सोचते है
मूर्ख कार्य पूर्ण होने से पहले बोलते हैं सोचते नहीं। “

Truth of Life Quotes In Hindi

मुश्किल भरी जिंदगी की राहों में सच्चाई आपके हमेशा काम आएगी और यह Truth of life quotes in hindi आपको हमेशा सही रास्ता चुनने में मदद करेगी |

motivational life quotes in Hindi

”जिस प्रकार जल अपना पूरा जीवन देकर
वृक्ष का पालन पोषण करता है
शायद इसलिए जल ,
कभी लकड़ी को डूबने नहीं देता।
ठीक इसी प्रकार माता – पिता का स्वभाव होता है।”

“सफलता मात्र एक दिन में नहीं मिलती ,
किंतु एक दिन सफलता जरूर मिलती है। । “

” प्रकृति मनुष्य का गुरु होता है कोहरा हमें सीख देता है
जीवन में जब अंधकार छा जाए कुछ दिखाई ना दे तो
व्यर्थ कोशिश करने के बजाय
एक – एक कदम सावधानी से चलना चाहिए। । “

लोग कहते है ज़िंदगी मिली है अपने हिसाब से जीने के लिए, लेकिन वही लोग सुबह होते ही किसी और के हिसाब से जीने चले जाते है I”

 “इंसान को बोलना सिखने में दो साल लग जाते हैं !
लेकिन क्या बोलना है ये सिखने में पूरी ज़िन्दगी निकल जाती !!”

“उस शिक्षा का क्या लाभ जो हमारे भीतर
उचित अनुचित का भेद ना कर सके।”

मैदान से हारा हुआ इंसान तो फिर से जीत सकता है, लेकिन मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता इसलिए मन से कभी हार मत मानना

“रास्ते कभी खत्म नहीं होते बस लोग हिम्मत हार जाते हैं, तैरना सीखना है तो पानी में उतरना ही होगा किनारे बैठकर कोई गोताखोर नहीं बनता”

“सपनों को हमेशा जिंदा रखना चाहिए क्योंकि महान लोगों का कहना है अगर आपने सपनों का दमन कर दिया तो समझो आप ने खुदकुशी कर ली”

“अगर आपने सफर शुरू कर ही दिया है तो बीच रास्ते से लौटने का कोई फायदा नहीं होगा,
क्योंकि वापस आने में जितनी दूरी तय होगी क्या पता मंजिल उससे भी पास हो”

Quotes on Life in Hindi

quotes on life hindi
 “अच्छी ज़िन्दगी जीने के बस दो ही तरीके हैं !
एक जो पसंद है उसे हासिल कर लो या जो हासिल है उसे पसंद करना सीखलो !!”

“रोज़-रोज़ गिरकर भी मुक़म्मल खड़ा हूँ !
ऐ मुश्किलों देखो मैं तुमसे कितना बड़ा हूँ !!”

कुछ लोगों की फितरत किराए के मकान के जैसी होती है
कितना भी सजाओ अपने नही होते

फिलहाल किसी की तलब भी नहीं हमें …
अभी हम अपनी ही तलाश में हैं !!!!

“वहाँ तूफान भी हार जाते हैं,
जहां कश्तियाँ ज़िद पर होती हैं।”

“सिखा न सकी, जो उम्र भर तमाम किताबें मुझे,
करीब से कुछ चेहरे पढ़े , और न जाने कितने सबक सीख लिए”

“वक़्त किसी का नहीं
बाजार में उन नोटों को भी बिकते देखा…
जो कभी पूरा बाजार खरीदने की  ताकत रखते थे”

“इन्सान ” इस एक कारण से अकेला हो जाता है,
अपनो को छोडने की सलाह गैरों” से लेता है”

“बस तुझसे ही सीखा है सलीका लफ्ज़ सजाने का,
में कहां मुकम्मल इतना के तुझे मशहूर कर सकूं”

“गुण मिले तो गुरु बनाओ चित्त मिले तो चेला
मन मिले तो मित्र बनाओ वरना रहो अकेला”

life-quotes-in-hindi

ज़िंदगी की कसौटी से हर रिश्ता गुज़र गया,
कुछ निकले खरे सोने से, कुछ का पानी उतर गया..!!

“सोच अच्छी होनी चाहिए क्योंकि
नज़र का इलाज़ है नज़रिए का नहीं”

“जिंदगी में जब भी आप टूटने लगे तो सबर रखना
क्योकि निखरता वही है जो बिखरता है”

“दिल पर न लीजिए अगर कोई आपको बुरा कहे
ऐसा कोई नहीं जिसे हर शख्श अच्छा कहे”

“अच्छे लोगों का हमारी ज़िन्दगी में आना क़िस्मत होती है !
और उन्हें संभालकर रखना हमारा हुनर होता है !!”

“जिस प्रकार जंगल में कुछ सूखे पत्ते मिलकर पूरे जंगल में आग लगा देते हैं,
ठीक उसी प्रकार समाज में
कुछ दुर्जन व्यक्ति समाज को नष्ट कर देते हैं”

“आजकल सब यही कहते रहते है वक्त नहीं मिलता, मझे समझ नहीं आता की busy वक्त हो गया है या आदमी I”

झुकने से अगर रिश्ता गहरा हो तो झुक जाओ
पर हर बार अगर आपको ही झुकना पड़े तो रुक जाओ

“भरोसा तोड़ने वाले के लिए बस यही एक सज़ा काफ़ी है
उसको ज़िन्दगी भर के लिए ख़ामोशी तोहफ़ेे में दे दी जाए”

Life Quotes in Hindi

life quotes in hindi
एक एक कर इतनी कमियां निकाली लोगों ने मुझमें,
की अब बस “खुबियां” ही रह गयी हैं मुझमें..

“जिंदगी ये तेरी खरोंचे हैं मुझ पर या
फिर तू मुझे तराशने की कोशिश में है”

“बुराई को बताना साधारण लोगों की पहचान है
बुराई में अच्छाई को ढूंढना असाधारण लोगों की पहचान”

कोई मुट्ठी भर.. बीज बिखेर दो, दिलों की जमीन पर भी
बारिश का मौसम आ रहा है, शायद कुछ अपनापन पनप जाए.!!

“हँसते रहिये मुस्कुराते रहिये,ये चेहरे पर उदासी कैसी.. 
जो पसंद आये उसे छीन लो, जमाने की ऐसी की तैसी”

” आप किसी तीसरे व्यक्ति के लिए
अपने सगे – संबंधी हितेषी को छोड़ देते हैं
तब आपको हैरान नहीं होना चाहिए
जब वह व्यक्ति किसी अन्य
के मिलने पर आपको छोड़ दे। । “

“जिंदगी ये तेरी खरोंचे हैं मुझ पर या
फिर तू मुझे तराशने की कोशिश में है”

काबिल दोस्तों का होना भी शायद तक़दीर होती है…
बहुत कम लोगों के हाथों में ये लकीर होती है…

दर्द सबके एक है,
मगर हौंसले सबके अलग अलग है,
कोई बिखर के मुस्कुराया,
तो कोई मुस्कुरा के बिखर गया !

ना रखो नाराजगी दिल में,
दिल को साफ कर दो…
जिस के बिना लगे खुद को अधुरा,
बेहतर है उन्हें माफ कर दो..!

सफलता की ऊंचाई पर हो तो धीरज रखना…
पक्षी भी जानते हैं कि आकाश में बैठने की जगह नहीं होती…

बचपन में भरी दुपहरी में नाप आते थे पूरा मोहल्ला,
जब से डिग्रियां समझ मे आयी पांव जलने लगे…

और कब तक खेलेगा तू मुझसे मेरे खुदा………..
अब तो अपना खिलौना बदल ले, या मैं खुदा बदल दूं.

यह जरुरी नहीं कि हर शख्स मुझसे मिलकर खुश हो ,
मगर मेरा प्रयास यह रहता है कि मुझसे मिलकर कोई दुखी न हो।
मत करना कभी गुरुर अपने पर ए इंसान
भगवान ने तेरे और तेरे जैसों को मिटटी से बना कर मिटटी में मिला दिया। ।

Hindi Quotes on Life

life thoughts hindi
“कुछ इस तरह मैंने अपने ज़िंदगी आसान बना ली, किसी को माफ़ कर दिया और किसी से माफ़ी मांग ली II”

“जहाँ उम्मीद नहीं होती, वहां तकलीफ की कोई गुंजाइश भी नहीं होती।”

खुद के ख्वाबों का कत्ल कर दिया, किसी और की पूरी करने के लिए I

चंद लम्हें अपने और अपनों के साथ गुजार ले, क्या पता फिर मौका मिले या ना मिले I

जो पैसे से भी हासिल ना हो सके, कुछ ऐसा शौख रखता हूँ, ज़िंदगी के हर उलझों के लिए आपने आप को तैयार रखता हूँ I

कुछ करने की शुरुआत ज़िंदगी में,
सपने देखने से ही शुरू होती है।

कई जीत बाकी है कई हार बाकी है,
अभी तो जिंदगी का सार बाकी है।
यहां से चले हैं नई मंजिल के लिए,
यह तो एक पन्ना था अभी तो पुरी किताब बाकी है॥
हवा में ताश का महल नहीं बनता,
रोने से बिगड़ा मुकद्दर नहीं बनता।
दुनिया जीतने का हौसला रख ऐ दोस्त,
एक जीत से कोई सिकंदर नहीं बनता॥
जब आंखों में अरमान लिया,
मंजिल को अपना मान लिया।
है मुश्किल क्या आसान क्या,
जब ठान लिया तो ठान लिया॥
सामने हो मंजिल तो रास्ते ना मोड़ना,
जो भी हो मन में वह सपने मत तोड़ना।
कदम कदम पर मिलेंगी मुश्किले आपको,
बस सितारे चुनने के लिए जमीन मत छोड़ना॥
क्यों डरे कि जिंदगी में क्या होगा,
हर वक्त क्यों सोचें कि बुरा होगा।
बढ़ते रहें मंजिल की ओर हम,
कुछ ना मिला तो क्या तजुर्बा तो नया होगा॥
मिले ना मिले यह तो किस्मत की बात है।
हम कोशिश ही ना करें ये तो गलत बात है॥
बदल जाओ वक्त के साथ,
या फिर वक्त बदलना सीखो,
मजबूरियों को मत कोसो,
हर हाल में चलना सीखो।।
कितनी भी पकड़ लो
यह फिसलता जरूर है।
यह वक्त है साहब
बदलता जरूर है॥
एक अलग ही पहचान बनाने की आदत है मेरी,
तकलीफों में भी मुस्कुराने की आदत है मेरी॥

Quotes on Reality of Life in Hindi

truth of life quotes in hindi
तारीफ खुद की करना फिजूल है,
खुशबू खुद ही बता देती है कौन सा फूल है।

कुछ करने की शुरुआत ज़िंदगी में,
सपने देखने से ही शुरू होती है।

कभी कभी हम किसी के लिए
उतना जरुरी भी नहीं होते,
जितना हम सोच लेते हैं..

जीवन में कोई भी काम जब तक कठिन लगता है,
जब तक उसे करने के लिए आप अपना कदम नही बढ़ाते।

life quotes in hindi

जीवन में गिरना भी अच्छा है,
इससे औकात का पता चलता है,
जब हाथ बढ़ते है उठाने को,
तब अपनों का पता चलता है।

जीवन में हमेशा इंतज़ार ही नही करना चाहिए,
क्योंकि सही वक्त कभी नही आता उसे लाना पड़ता है।

जिंदगी एक मिनट में नही बदलती,
पर एक मिनट में लिया गया
फैसला ज़िन्दगी बदल देता है।

अगर जीवन में जंग अपनो से हो
तो उसे हार जाना चाहिये,
क्योंकि ज़िन्दगी में कुछ रिश्ते
बहुत अनमोल होते हैं।

जब भी जीवन में मुश्किल घड़ी आती है,
तो कायर पीछे हट जाता है,
और मेहनती डट जाता है।

किसी को उजाड़ कर बसे तो क्या बसे,
किसी को रुलाकर हंसे तो क्या हंसे..

रूह से जुड़े रिश्तों पर
फरिश्तों के पहरे होते है,
कोशिशें कर लो तोड़ने की
ये और भी गहरे होते हैं..

हद से बढ़ जाए ताल्लुक तो गम मिलते हैं,
हम इसी वास्ते हर शख्स से कम मिलते हैं.!

मुस्कुराते इंसान की कभी जेबें टटोलना,
हो सकता है उसका रुमाल गिला मिले..

जो लोग अपने जीवन में
बहुत जल्दी गुस्सा करते हैं,
वो लोग वास्तव में दिल के
बड़े सच्चे होते हैं..

अब मत खोलना,
मेरी ज़िन्दगी की पुरानी किताबो को,
जो था वो मैं रहा नहीं,
जो हूँ वो किसी को पता नहीं..!

छोटी सी जिंदगी है,
किस किस को खुश करें साहब,
जलाते हैं गर चिराग़,
तो अँधेरे बुरा मान जाते हैं..

हम खुद को बरगद बनाकर
ज़माने भर को छाँव बांटते रहे,
मेरे अपने ही हर दिन
मुझको थोड़ा-थोड़ा काटते रहे..

जिस दिन आपको पता चलेगा के,
नेकी करने से मन को शांति मिलती हैं,
उस दिन आप बुरा काम करना छोड़ देंगे..

Heart Touching Life Quotes in Hindi

Emotional quotes for life in Hindi
दिल से ज्यादा महफूज जगह नहीं है दुनिया में,
मगर सबसे ज्यादा लोग लापता भी यहीं से होते है..

ख्वाहिशें कम हो तो,
पत्थरों पर भी नींद आ जाती है,
वरना मखमल का बिस्तर भी चुभता है..

रो रो कर ढूंढा करोगे एक दिन,
मेरे जैसे तंग करने वाले को,
चले जाएंगे हम एक दिन,
किसी खूबसूरत कफ़न का नसीब बनकर..

इतवार में भी कुछ यूँ हो गयी है मिलावट,
छुट्टी तो दिखती है,
पर सुकून नजर नहीं आता..

न जाने जिंदगी का ये कैसा दौर है,
इंसान खामोश हैं,
और ऑनलाइन कितना शोर है..

यहाँ रोटी नहीं उम्मीद सब को
ज़िन्दा रखती है,
जो सड़को पर भी सोते हैं,
सिरहाने ख्वाब रखते है..

जब दर्द और कड़वी बोली,
दोनों सहन होने लगे,
तो समझ लेना जीना आ गया..

दुनिया का उसूल हैं,
जबतक काम हैं तबतक तेरा नाम हैं,
वरना दूर से सलाम हैं..

quotes-of-life-in-hindi
छोटी सी जिंदगी है,
किस किस को खुश करें साहब,
जलाते हैं गर चिराग़,
तो अँधेरे बुरा मान जाते हैं..

इरादे मेरे हमेशा साफ़ होते हैं,
इसलिए कई लोग मेरे खिलाफ होते हैं..

रब से और माँ-बाप से दूर रह कर,
इंसान हमेशा परेशान रहता हैं..

these life quotes are best for sharing also you can share these top 100+ life quotes to any one. These life quotes are in hindi. 

#lifequotes #beautifullifequotes #hindiquotesonlife #hindiquotesforlife #lifethoughts #bestlifequotesinhindi #lifequoteshindi

Leave a Comment